Friday, March 11, 2016

करेंट अफेयर्स सारांश: 09 मार्च 2016
लांसेट पत्रिका की रिपोर्ट के अनुसार जिस वजह से वर्ष 2050 तक 5 लाख लोगों की मृत्यु हो सकती है–जलवायु परिवर्तन
वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा कर्मचारी भविष्य निधि में मौजूद कितनी राशि पर कर लगाने की बात कही गयी थी, जो वापस ले ली गयी –60 प्रतिशत
प्रदूषण क्षमता के आधार पर उद्योगों को चार रंगों में पुनःवर्गीकृत किया गया, गैर-प्रदूषणकारी उद्योगों को जिस रंग के तहत शामिल किया गया –सफेद
मेघालय पुलिस द्वारा जिस लड़ाकू ऑपरेशन के तहत गारो नेशनल लिबरेशन आर्मी के विरुद्ध कार्यवाही की गयी -ऑपरेशन हिलस्टॉर्म 3
वह देश जिसके साथ मिलकर दक्षिण कोरिया ने कोरियाई प्रायद्वीप पर अब तक का सबसे बड़ा संयुक्त युद्धाभ्यास आरंभ किया -संयुक्त राज्य अमेरिका
विमानन क्षेत्र से जुड़े वह उद्योगपति जिन पर बैंकों से ऋण लेकर उसे नहीं चुकाने का आरोप है-विजय माल्या
‘द कल्चर हेरिटेज ऑफ ट्रांस हिमालयाज- किन्नौर’ नामक पुस्तक के लेखक-पी.एस. नेगी लोक्टस
भारतीय सेना की साइकिल प्रतियोगिता को भारत-म्यांमार सीमा पर स्थित पंगसौ दर्रा से 8 मार्च 2016 को जिसने झंडी दिखाकर रवाना किया-ब्रिगेडियर डीके सिंह
जिस बैंक ने महिला कर्मचारियों हेतु वर्क फ्रॉम होम कार्यक्रम लांच किया-आईसीआईसीआई बैंक
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) विधेयक, 2015 जिस सदन में 8 मार्च 2016 को पारित हो गया-राज्यसभा
भारत की पुरुष और महिला टीमों ने 6 मार्च 2016 को कुआलालम्पुर में आयोजित जिस चैंपियनशिप की दूसरी डिवीजन में स्वर्ण पदक जीता-विश्व टेबल टेनिस चैंपियनशिप
वह व्यक्ति जो बीटल्स के निर्माता और पांचवे बीटल्स के रूप में विख्यात जिनका 8 मार्च 2016 को निधन हो गया-जॉर्ज हेनरी मार्टिन
व्यापक विज्ञापन अभियान के तहत भारतीय रेलवे की विज्ञापन क्षमता के दोहन हेतु रेलवे ने 09 मार्च 2016 को जिसे सलाहकार नियुक्त किया-अर्नेस्ट एंड यंग
एनजीटी ने यमुना तट पर श्रीश्री रविशंकर के वर्ल्ड कल्चर फेस्टिवल कार्यक्रम को जितने जुर्माने के साथ हरी झंडी दी- 5 करोड़ रुपये
आईसीसी की घोषणा धर्मशाला की जगह अब जिस स्थान पर होगा भारत-पाकिस्तान मैच-कोलकाता
प्रतिबंधों चलते ने ईरान ने लगातार दूसरे दिन 8 मार्च 2016 को भी जितने मिसाइलों का परीक्षण किया-दो मिसाइलों
जीका वायरस पर जिस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने गर्भवती महिलाओं के लिए परामर्श जारी किया-डब्ल्यूएचओ
राजधानी दिल्ली में विधानसभा के नीचे एक गुप्त सुरंग मिलने की खबर ने एक इतिहास को देश के सामने रख दिया है 5 मार्च को ढूंढ निकाली गई इस सुरंग की लंबाई 7 किलोमीटर हैयह सुरंग जहाँ तक जाती है-लाल किला
उत्तर प्रदेश में जिस कम्पनी को सड़क परियोजना का ठेका दिया गया -पीएनसी इन्फ्राटेक
भाजपा के केंद्रीय वित्त मंत्री जिनको दिल्ली सरकार अपना मार्गदर्शक बनाते हुए बजट बनाने में उनकी मदद ले रही है-यशवंत सिन्हा
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (एसएमसी)ने भारत में विनिर्मित अपनी प्रीमियम हैचबैंक बलेनो को जिस देश के बाजार में लांच किया-जापान



Budget 2016: In the right direction:Budget 2016 has a greater focus on the rural and social sectors. But the challenge will lie in improving delivery systems.
One of the explanations for providing lower allocations to agriculture and the social sector is that these are state subjects.
One of the explanations for providing lower allocations to agriculture and the social sector is that these are state subjects.
Indian agriculture as well as the rural sector have been in distress in the last two years due to deficit rainfall and the decline in global commodity prices. The rural non-agriculture sector, too, has been under stress due to the lack of demand for manufacturing and services. It is well known that India’s progress in the social sector has been much slower than the country’s GDP growth. India’s rank on the Human Development Index was a lowly 130 out of 188 countries in 2015. As such, apart from focusing on physical infrastructure, India has to invest in a big way in human capital in order to improve human development and accelerate economic growth.
How far did Budget 2016 address the concerns of the rural areas and the social sector? Can it revive Bharat and improve social sector outcomes? On the face of it, the measures announced for agriculture, rural infrastructure and the social sector are in the right direction, but the devil lies in the detail.
First, doubling the incomes of farmers by 2022 is unrealistic. Second, although everyone thought there was a big increase of 94 per cent in the budget allocation for agriculture, if one removes the amount for interest subsidy of short-term credit to farmers, the increase in annual allocation is only around 27 per cent. This increase is not low by itself but lower than what it
appears to be.
Compared to this government’s two previous budgets, the latest one gives greater importance to agriculture and rural areas. The proposals on irrigation, soil health, pulses and the move towards giving fertiliser subsidies directly to farmers are good moves. One expected a higher allocation to the Rashtriya Krishi Vikas Yojana (RKVY). Also, the focus should have been on research and extension of services in order to improve technology-use and promote climate-resilient agricultural practices. Both these areas are important for ensuring the sustainability of agriculture.
The budget’s focus on rural infrastructure can revive both demand and incomes in rural areas. Rural development, as a whole, was allocated Rs 87,765 crore. The MGNREGA allocation is Rs 38,500 crore, although one expected an even higher allocation due to recent droughts. The allocation for the Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana (PMGSY) was raised to around Rs 19,000 crore. There has been some discussion in recent years that the PMGSY is doing well compared to the performance of the MGNREGA. But these two programmes, instead of being substitutes, complement each other.
Measures on rural electrification, Swachh Bharat, self-help groups, rurban clusters, education, and skill development are expected to boost rural demand. Moreover, Rs 2.87 lakh crore have been provided to the local bodies. Spending by panchayats will increase demand in rural areas. However, the impact of investment on infrastructure may take more time because of the long gestation period of such projects. Moreover, the impact also depends on the efficacy of implementation.
Turning to the social sector, there was a significant decline in social-sector spending in last year’s budget. One expected higher expenditure in this sector, given the need for improving human development. But, the allocations under different heads in the social sector show that there was either a marginal increase or, indeed, a decline over the already low allocations in last year’s budget. For example, the projected funding for the Integrated Child Development Scheme (ICDS) showed only a marginal increase.
In the budget speech, the finance minister said, “catastrophic health events are the single-most important cause of unforeseen out-of-pocket expenditure which pushes lakhs of households below the poverty line every year”. In this context, the new health protection scheme, which will provide a health cover of upto Rs 1 lakh per family, is a good proposal. Of course, Rs 1 lakh is not enough for catastrophic health events. The approach on health seems to be limited to providing insurance coverage and access to medicines. The “universal health for all” approach seems to have been forgotten.
Similarly, the education sector needs improvement. Here, too, allocations to programmes , such as the Sarva Siksha Abhiyan, have not improved. Apart from allocations, measures to improve the quality of education are also required. The Economic Survey quotes the findings from the Annual Status of Education Report (ASER). There is only a marginal improvement in the percentage of children in Class 5 who are able to read a Class 2-level text. The percentage of Class 3 children able to solve simple two-digit subtraction problems fell from 26.1 per cent in 2013 to 25.3 per cent in 2014.
The trends in social-sector allocations show that the share of social services expenditure in the GDP fell from 7 per cent in 2014-15 (revised estimates) to 6.7 per cent in 2015-16 (budget estimates). Similarly, the shares of expenditures on education and health were respectively stagnant at 3 per cent and 1.3 per cent of the GDP in the last few years. The need for a significant increase in the social sector expenditure is obvious. In particular, the expenditure on the health sector needs to increase from the present 1.3 per cent of the GDP to 2-2.5 per cent.
One of the explanations for providing lower allocations to agriculture and the social sector is that these are state subjects. The 14th Finance Commission increased the states’ share of Central tax revenues from 32 per cent to 42 per cent. Therefore, states are supposed to spend the shortfall created by the decline in Central allocations to these sectors. As several studies show, states will have enough money to invest in the social sector. But this assumption may be unrealistic, given the fiscal challenges facing the states in the next few years. The Centre may have to continue to fund these crucial areas.
However, in the social sector, outcomes are more important than allocations. The challenge is improving the efficiency of delivery systems. In the past, outlays have not fully translated into outcomes due to poor delivery systems. Using modern technology for the efficient delivery of programmes, simplifying procedures and greater participation of the beneficiaries can help in creating a better delivery mechanism. The use of Aadhaar would be helpful.

India, which is aspiring to be a global power, should achieve higher in human development. There are significant costs to ignoring human capital. Some estimates indicate that there is a 2 to 3 per cent (GDP) loss due to malnutrition-related low productivity. Research shows that every dollar spent on interventions to reduce malnutrition among children generates about $20-$30 in economic returns. The government should understand the intrinsic value of people’s health and the instrumental value of human capital in terms of GDP gain and returns on investment.

……………………………………………………
1) शहरी विकास मंत्रालय ने स्वच्छता तथा सफाई के परिप्रेक्ष्य में देश के सबसे स्वच्छ शहरों से सम्बन्धित “स्वच्छ सर्वेक्षण – 2016” सूची फरवरी 2016 के दौरान जारी की गई। इस सूची में शामिल सर्वोच्च तीन शहर कौन से हैं?
a) मैसूरू, चण्डीगढ़, भोपाल
b) मैसूरू, पुणे, तिरुचिरापल्ली
c) मैसूरू, चण्डीगढ़, तिरुचिरापल्ली
d) मैसूरू, चण्डीगढ़, विशाखापट्टनम
……………………………………………………….
2) रेल मंत्री सुरेश प्रभु द्वारा 25 फरवरी 2016 को पेश किए गए रेल बजट के प्रस्तावों के अनुसार वर्ष 2016-17 के दौरान भारतीय रेल का परिचालन अनुपात (Operating Ratio) क्या रहेगा?
a) 89%
b) 90%
c) 91%
d) 92%
……………………………………………………….
3) फरवरी 2016 के दौरान किसे राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (National Human Rights Commission – NHRC) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया?
a) न्यायमूर्ति एच.एल. दत्तू
b) न्यायमूर्ति अल्तमश कबीर
c) न्यायमूर्ति आर.एम. लोढ़ा
d) न्यायमूर्ति एस.एच. कपाड़िया
……………………………………………………….
4) छत्तीसगढ़ का बाघमरा (Baghmara) फरवरी 2016 के दौरान क्यों चर्चा में आया?
a) भारत की पहली यूरेनियम खदान यहाँ खोली गई
b) यहाँ नक्सलियो और सुरक्षाबलों के बीच एक बड़ी भिड़ंत हुई
c) यहाँ देश में पहली बार कोई स्वर्ण खदान नीलाम की गई
d) यहाँ ISRO ने अपना मास्टर कंट्रोल रूम स्थापित किया
……………………………………………………….
5) राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने फरवरी 2016 के दौरान किस राज्य को देश के पहले डिज़िटल राज्य (Digital State) की मान्यता प्रदान की गई?
a) सिक्किम
b) केरल
c) तेलंगाना
d) आन्ध्र प्रदेश
……………………………………………………….
6) दिग्गज सर्व इंजन गूगल (Google) ने फरवरी 2016 के दौरान बच्चों के लिए विशेषरूप से तैयार किए गए सर्च इंजन को लाँच किया। इसका नाम क्या रखा गया है?
a) बगल (Bugle)
b) कडी (Cuddy)
c) किडेल (Kiddle)
d) किड्डी (Kiddy)
……………………………………………………….
7) सार्वजनिक क्षेत्र के किस उपक्रम में सरकार ने अपनी 5% हिस्सेदारी का विनिवेश (disinvest) फरवरी 2016 के दौरान किया?
a) ONGC
b) NTPC
c) GAIL
d) NHPC
……………………………………………………….
8) 26 फरवरी 2016 को जियानी इन्फेन्टीनो (Gianni Infantino) को वैश्विक फुटबॉल संगठन फीफा (FIFA) का नया अध्यक्ष (President) चुना गया। वे किस देश के निवासी हैं?
a) इटली
b) फ्रांस
c) ब्राज़ील
d) स्विटज़रलैण्ड
……………………………………………………….
9) 13 फरवरी 2016 को दिवंगत होने वाले ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता साहित्यकार ओ.एन.वी. कुरूप (ONV Kurup) का सम्बन्ध किस भाषा से था?
a) तमिल
b) मलयालम
c) तेलुगु
d) कन्नड़
……………………………………………………….
10) फरवरी 2016 के दौरान अर्चना रामसुन्द्रम (Archana Ramasundaram) भारत के किसी अर्द्ध-सैनिक बल (paramilitary force) की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनीं। उन्हें किस अर्द्ध-सैनिक बल का महानिदेशक बनाया गया?
a) सशस्त्र सीमा बल (SSB)
b) केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (CRPF)
c) भारत तिब्बत सीमा बल (IRBP)
d) सीमा सुरक्षा बल (BSF)
……………………………………………………….
11) 54 देशों की नौसेनाओं का देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा आयोजन “इंटरनेशनल फ्लीट रिव्यू” (International Fleet Review) फरवरी 2016 के दौरान किस स्थान पर आयोजित किया गया?
a) कोच्चि
b) मुम्बई
c) गोवा
d) विशाखापट्टनम
……………………………………………………….
12) फरवरी 2016 के दौरान दिवंगत होने वाले ए.जी. कृष्णमूर्ति (A.G. Krishnamurthy) का सम्बन्ध किस क्षेत्र से था?
a) विज्ञापन जगत
b) स्वास्थ्य
c) परमाणु ऊर्जा
d) साहित्य
……………………………………………………….
13) सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कम्पनी इण्डियन ऑयल लिमिटेड (IOC) 7 फरवरी 2016 को पुन: देश का सबसे बड़ा तेल-शोधन उपक्रम बन गया जब लगभग 35 हजार करोड़ रुपए के निवेश से स्थापित इसकी नई शोधनशाला (refinery) को इस दिन राष्ट्र को समर्पित किया गया। यह विशाल तेल शोधनशाला कहाँ स्थित है?
a) पारादीप (ओडीशा)
b) सिल्चर (असम)
c) बोमडीला (अरुणाचल प्रदेश)
d) हल्दिया (प. बंगाल)
……………………………………………………….
14) कई दिनों तक मौत से संघर्ष कर दिवंगत होने वाले भारतीय थलसेना के जाबांज सैनिक लांस नायक हनुमन्थप्पा सेना की किस रेजीमेण्ट से सम्बद्ध थे?
a) 17 बिहार रेजीमेण्ट
b) सिख रेजीमेण्ट
c) 19 मद्रास रेजीमेण्ट
d) 1 महार रेजीमेण्ट
……………………………………………………….
15) सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने फरवरी 2016 के दौरान 3,342 करोड़ रुपए का तिमाही घाटा घोषित किया जोकि भारतीय बैंकिंग इतिहास में किसी भी बैंक द्वारा घोषित सर्वाधिक तिमाही घाटा है?
a) भारतीय स्टेट बैंक
b) पंजाब नेशनल बैंक
c) बैंक ऑफ बड़ौदा
d) इलाहाबाद बैंक
……………………………………………………….
16) 12वें दक्षिण एशियाई खेलों (12th South Asian Games) का भव्य समापन समारोह 16 फरवरी 2016 को आयोजित हुआ। इन खेलों में पदक तालिका में आने वाले प्रथम तीन देश क्रमश: कौन से थे?
a) भारत, श्रीलंका, पाकिस्तान
b) पाकिस्तान, पाकिस्तान, श्रीलंका
c) भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश
d) भारत, श्रीलंका, बांग्लादेश
……………………………………………………….
17) फरवरी 2016 के दौरान दिवंगत होने वाले बुत्रोस-बुत्रोस घाली (Boutros Boutros-Ghali) संयुक्त राष्ट्र (UN) के किस क्रम के महासचिव (United Nations) थे?
a) पाँचवें
b) छठवें
c) चौथे
d) सातवें
……………………………………………………….
18) फरवरी 2016 के दौरान विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने ज़ीका वायरस (Zika virus) को एक अंतर्राष्ट्रीय आपदा (international emergency) घोषित कर दिया। यह वायरस किस देश से उत्पन्न हुआ था?
a) चीन
b) कोलम्बिया
c) ब्राज़ील
d) चिली
……………………………………………………….
19) किस बैंक ने फरवरी 2016 के दौरान “फ्लैक्सीपे होम लोन” (‘FlexiPay Home Loan’) योजना लाँच की जिसमें कर्ज लेने वालों को प्रारंभिक 3 से 5 वर्ष के दौरान सिर्फ ब्याज का भुगतान देने का विकल्प दिया गया है?
a) पंजाब नेशनल बैंक
b) भारतीय स्टेट बैंक
c) बैंक ऑफ बड़ौदा
d) आईसीआईसीआई बैंक
……………………………………………………….
20) किस देश ने फरवरी 2016 के दौरान सम्पन्न हुए ICC अण्डर – 19 क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में भारत को पराजित कर यह खिताब पहली बार जीतने में सफलता हासिल की?
a) न्यूज़ीलैण्ड
b) श्रीलंका
c) पाकिस्तान
d) वेस्ट इंडीज़
……………………………………………………….
21) 12वें दक्षिण एशियाई खेल जिसमें सभी 8 दक्षेस (SAARC) देशों ने भाग लिया, का आयोजन भारत के किन दो उत्तर-पूर्वी शहरों में किया गया?
a) गुवाहाटी और दीमापुर
b) गुवाहाटी और शिलाँग
c) गंगटोक और ईटानगर
d) शिलाँग और ईटानगर
……………………………………………………….
22) सऊदी अरब (Saudi Arabia) के नेतृत्व में फरवरी 2016 में आयोजित उस अपने तरह के सबसे बड़े सैन्य अभ्यास का नाम क्या था जिसमें कुल 20 इस्लामी देश तथा सऊदी अरब समर्थक देशों ने अपनी सहभागिता की?
a) नॉर्थ थण्डर
b) इस्लामिक थण्डर
c) अरेबियन स्टॉर्म
d) ग्रेट थण्डर
……………………………………………………….
23) मुम्बई ने फरवरी 2016 के दौरान किस राज्य/क्षेत्र को पराजित कर रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का खिताब रिकॉर्ड 41वीं बार जीतने में सफलता हासिल की?
a) बड़ौदा
b) सौराष्ट्र
c) कर्नाटक
d) उत्तर प्रदेश
……………………………………………………….
24) फरवरी 2016 के दौरान सम्पन्न हुए 12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत को कुल कितने स्वर्ण पदक हासिल हुए?
a) 205
b) 201
c) 195
d) 188
……………………………………………………….
25) फरवरी 2016 के दौरान दिवंगत होने वाले सुधीर तैलंग (Sudhir Tailang) किस क्षेत्र से जुड़ी प्रसिद्ध हस्ती थे?
a) खेल पत्रकारिता
b) विदेशी मामले
c) चित्रकला
d) कार्टूनिंग
……………………………………………………….
उत्तरमाला:
1) c
2) d
3) a
4) c
5) b
6) c
7) b
8) d
9) b
10) a
11) d
12) a
13) a
14) c
15) c
16) a
17) b
18) c
19) b
20) d
21) b
22) a
23) b
24) d
25) d

No comments:

Post a Comment