CURRENT AFFAIR FEBRUARY : 15-20 FEBRUARY 2016
जिस कीवी कप्तान ने ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध टेस्ट मैच में 54 गेंदों में अब तक का सबसे तेज शतक बनाया- ब्रेंडन मेक्यलम
जिस देश के प्रधान मंत्री छह दिनों की भारत यात्रा पर पहुंचे- नेपाल (पीएम ओली)
केंद्र सरकार ने छह राज्यों में जितने हाइवे प्रोजेक्ट को मिली मंजूरी दी- आठ
छात्रों के बीच देश भक्ति की भावना को बढ़ावा देने हेतु मानव ससाधन मंत्री के आदेश कि हर केंद्रीय विश्वविद्यालय में तिरंगा फहराया जाएगा. इस पर जितनी धन राशि खर्च होने का अनुमान है- 40 लाख रुपये/विश्वविद्यालय
जो अमेरिकी कंपनी साल 2020 तक 30 करोड़ डॉलर निवेश करेगी- वॉलमार्ट
जीएसटी मामले में जिसको वित्त मंत्रियों की समिति का अध्यक्ष बनाया गया- मित्रा
भारत नेपाल को 20 फरवरी 2016 से जितने मेगावाट बिजली की आपूर्ति करेगा. जिससे पूर्वी नेपाल में बिजली की समस्या का समाधान हो जाएगा- 80 मेगावाट
कीवी कप्तान मैकुलम ने सबसे तेज शतक बनाकर जिस पूर्व क्रिकेटर का रिकार्ड तोड़ा- रिचर्ड्स
विश्वभर में प्रसिद्ध उपन्यास टू किल अ मोकिंगबर्ड (To Kill a Mockingbird) किक लेखिका अमरीका की जानी-मानी उपन्यासकार हार्पर ली का निधन हो गया है. वे जिस पुरस्कार से सम्मानित थी- पुलित्जर पुरस्कार
एनटीपीसी की 660 मेगावाट क्षमता की सुपर ताप बिजलीघर की वह दूसरी इकाई जिससे बिजली उत्पादन शुरू किया गया- बाढ़ सुपर ताप बिजलीघर
भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने पंजाब के जिस शहर में 270 मेगावाट की कोयला आधारित बिजली उत्पादन इकाई को आरंभ किया– तरनतारन
वह देश जिसके साथ भारत ने समन्वित समुद्री गश्ती और मानक प्रचालन प्रक्रिया पर हस्ताक्षर किये – म्यांमार
लियोनल मेसी ने स्पेन में ला लीगा मैच में सबसे अधिक जितने गोल करने का रिकॉर्ड बनाया – 300
वर्ष 2013 में पद्म भूषण से सम्मानित एवं ग्वालियर घराने के हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक जिनका कोलकाता में निधन हो गया - उस्ताद अब्दुल राशिद खान
परिसीमन अधिनियम-2002 के तहत जन प्रतिनिधित्वर अधिनियम 1950 की जिस धारा में संशोधन हेतु मंजूरी दी गयी – धारा 9
पीएम नरेन्द्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ अगले महीने परमाणु शिखर बैठक के दौरान जिस देश में मिल सकते हैं- अमेरिका
झारखंड के सीएम रघुबर दास ने 63502 करोड़ का बजट पेश किया. बजट में जिस वर्ग पर विशेष ध्यान दिया गया है- किसानों-महिलाओं
जिस व्यक्ति को गुजरात भाजपा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया- विजय रूपानी
आगामी बजट में टैक्स छूट कम करके किस चीज को बढ़ावा दिया जाएगा- मैन्युफैक्चरिंग
वह देश जो सऊदी अरब और ईराक का नंबर वन ग्राहक बना- भारत
जिस बैंक ने ग्राहकों को खुद एटीएम पिन जेनरेट करने की सुविधा प्रदान की - एसबीआई
जिस संस्था ने भारत में पहली पेशेवर फाइट को मंजूरी दी- डब्ल्यूबीए
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 18 फरवरी 2016 को रांची में खेले गए तीसरे और आख़िरी एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में जिस देश की टीम को सात विकेट से करारी मात देकर सिरीज़ अपने नाम कर ली- श्रीलंका
भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की ऑटोबायोग्राफी का शीर्षक है- प्लेइंग इन माई वे
जिन लोगों के लिए केंद्र सरकार ने 18 फरवरी 2016 को मकान के निर्माण को मंजूरी प्रदान की- शहरी गरीब
वह देश जिसे भारत ने फरवरी 2016 में एशिया बैडमिंटन चैम्पियनशिप में पहली बार हराया- चीन
वह मशहूर भारतीय गीतकार जिसका नाम फरवरी 2016 में सबसे अधिक गीत लिखने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया- समीर अंजान
वह संख्या जिसे आर्थिक मामलों पर कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने 17 फरवरी 2016 को अतिरिक्त रेल लाइनों के निर्माण हेतु मंजूरी प्रदान की- 6
वह राज्य जिसके अंतर्गत कटनी-सिंगरौली रेल लाइन स्थित है- मध्य-प्रदेश
वह विभाग/संगठन जो ‘अनावरण’ परियोजना से सम्बद्ध है- भारतीय भूगर्भ सर्वेक्षण
वह वैश्विक संस्था जिसने भारत की वृद्धि दर वर्ष 2016-17 में 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान (फरवरी 2016) व्यक्त किया- मूडीज
वह फार्मा कंपनी जिसने अमेरिका की दो फार्मा कंपनियों- इन्वाजेन फार्मास्यूटिकल्स और एक्सेलान फार्मास्यूटिकल्स का फरवरी 2016 में अधिग्रहण करने की घोषणा की- सिप्ला
वह कंपनी जिसके साथ झारखण्ड सरकार ने 15000 करोड़ रुपये के निवेश से राज्य में थर्मल पावर स्टेशन लगाने को मंजूरी प्रदान की - अडानी समूह
एप्पल इंक द्वारा फरवरी 2016 के दूसरे सप्ताह में भारत में जिस स्थान पर तकनीक विकास केंद्र स्थापित करने की घोषणा की गयी – हैदराबाद
जिन तरंगों पर अनुसंधान के लिए लिगो-भारत वृहत विज्ञान प्रस्ताव को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी गयी - गुरूत्वाकर्षण तरंगें
दक्षिण कोरिया के जिस राज्य ने हरियाणा सरकार के साथ तकनीकी विकास हेतु समझौता किया – चुंगचेओंगबक
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने जिस अन्तरराष्ट्रीय संस्था के साथ पारंपरिक औषधि के क्षेत्र में सहयोग हेतु समझौता किया – विश्व स्वास्थ्य संगठन
सीरिया की सरकार द्वारा देश में मानवीय सहायता भेजे जाने वाले स्थानों की संख्या – सात
देश की सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटी में लहराएगा 207 फुट ऊंचा तिरंगा, इसकी शुरुआत जिस यूनिवर्सिटी से की जाएगी- जेएनयू
जिस सोशल साईट ने जम्मू-कश्मीर को पाकिस्तान-चीन में दिखाया- ट्विटर
जिस संवैधानिक संस्था ने अरुणाचल में सरकार गठन का रास्ता किया साफ- सुप्रीम कोर्ट
जिस व्यक्ति को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया- आलोक कुमार वर्मा
जिस अमेरिकी कंपनी ने भारत में एफ-16 लड़ाकू विमान बनाने की इच्छा व्यक्त की- लॉकहीड
जिस स्थान पर आयोजित देश के पहले मेक इन इंडिया सप्ताह में करीब 15 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पर दस्तखत किए गए- मुंबई
जिस क्रिकेटर की आत्मकथा 'प्लेइंग इट माई वे' ने 'लिम्का बुक ऑफ रेकॉर्ड्स' में कीर्तिमान स्थापित किया- सचिन तेंडुलकर
वह क्रिकेट टीम जो 45वीं बार रणजी के फाइनल में पहुंची- मुंबई
वह योजना जो अमेज़न ने छोटे व्यवसायों के लिए आरम्भ की- तत्काल पहल
संयुक्त राष्ट्र के वह छठे महासचिव जिनका फरवरी 2016 को काहिरा में निधन हो गया - बुतरस बुतरस घाली
फ़्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान जो भारतीय फैशन डिज़ाइनर मनीष अरोड़ा को दिया गया - नाईट ऑफ़ द लीजन
12वें दक्षिण एशियाई खेलों में भारत जितने स्वर्ण पदकों के साथ शीर्ष पर रहा – 188
चीन ने जिस देश के साथ सिल्क रोड आरंभ करते हुए रेल सेवा आरंभ की – ईरान
वह यात्रा जिसने फरवरी 2016 के तीसरे सप्ताह में दिल्ली में पदार्पण करने पर शांति एवं सौहार्द का संदेश दिया - वॉक ऑफ़ होप
टाटा टेलीसर्विसेज़ की वह सहायक कंपनी जिसने आईआरसीटीसी के साथ अतिरिक्त पेमेंट गेटवे तैयार करने के लिए समझौता किया– एमरुपी
अंडर 19 क्रिकेट टीम का वह क्रिकेटर जिसने सिएट कम्पनी के साथ अनुबंध किया- ईशान किशन
देश का वह राज्य जो सूअर पालन के लिए बीपीए से समझौता करेगा- पंजाब
वह अंतर्राष्ट्रीय संस्था जिसने ब्रह्मांड के सबसे पुराने प्रकाश वाले पिंड को खोज निकला- नासा
वह देश जिसने दक्षिणी चीन सागर में मिसाइलें तैनाती की- चीन
विवादित कश्मीर द्विपक्षीय मामला: पी ओ के भारत को मिले यह जिस विदेशी सांसद ने कहा- ब्रिटिश सांसद
जिसने पटना राज्य सरकार के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसके तहत सरकारी सेवाओं में सभी कोटियों के कर्मचारियों के प्रोमोशन पर रोक लगी हुई है- हाइकोर्ट पटना
बीएई सिस्टम्स ने 145 एम777 होवित्जर की आपूर्ति के लिए करीब 70 करोड़ डालर के सौदे के लिए जिस भारतीय कम्पनी को अपने भागीदार के रूप में चयनित किया- महिंद्रा
इटली की सुपरकार निर्माता कंपनी फरारी ने भारत में अपनी लेटेस्ट कार फरारी 488 जीटीबी को लांच कर दिया है इसकी कीमत -3.83 करोड़ रुपए
जिस राज्य सरकार को अदाणी तथा वेदांता जैसी बड़ी कंपनियों से 62,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले- झारखंड
पंजाब नेशनल बैंक ने जिस उद्योगपति की अगुआई वाली यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स (यूबीएचएल) को जानबूझकर चूक करने वाला यानी 'विलफुल डिफॉल्टर' घोषित किया- विजय माल्या
एशिया कप 2016 का जो टाइटल प्रायोजक होगा- माइक्रोमैक्स
सेबी ने अपने जिस प्रमुख व्यक्ति को सेवा विस्तार दिया- यूके सिन्हा
ब्राजील के जिस स्टार फुटबॉलर को कर चोरी मामले में तगड़ा झटका लगा है. ब्राजीली प्रशासन ने उनके निजी विमान सहित पांच करोड़ डॉलर की संपत्ति को जब्त कर दिया- नेमार
कनाडा के दस बार के हैवीवेट चैंपियन जिसने 'द ग्रेट खली सीरीज' के लिए भारत के जाने-माने रेसलर महाबली खली को चैलेंज किया- ब्रूडी स्टील
इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस श्रेणी के तहत जिसे इनफ़ोसिस पुरस्कार-2015 प्रदान किया गया -प्रोफेसर उमेश वाघमर
वह व्यक्ति जिसे प्रोफेसर दिनेश सिंह के स्थान पर 15 फरवरी 2016 को दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया - योगेश कुमार त्यागी
भारत एवं सेशेल्स के बीच आयोजित किये गये सातवें सैनिक युद्धाभ्यास का नाम -लामिती-2016
14 फरवरी 2016 को अर्जेंटीना ओपन टेनिस खिताब जीतने वाले डोमिनिक थीम द्वारा अब तक जीते गए किताबों की संख्या - चार
दो भारतीय खिलाड़ी जौना मुरमू एवं रंजीत नायक जिसे सरकारी योजना में शामिल किया गया- टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना
13 फरवरी 2016 को मनाये गये विश्व रेडियो दिवस का विषय –आपातकाल एवं आपदा के समय रेडियो
बारहवें दक्षिण एशियाई खेलों में 14 फरवरी 2016 को भारतीय महिला फुटबाल टीम ने जिस देश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता – नेपाल
केंद्र सरकार ने जिस सेक्टर के लिए 15 फरवरी 2016 को पहली बार राष्ट्रीय नीति जारी कर इसके तहत कुल मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधि में कैपिटल गुड्स की हिस्सेदारी 20 फीसदी करने का लक्ष्य निर्धारित किया - कैपिटल गुड्स सेक्टर
इजरायल के प्रधानमंत्री जिन्हें भ्रष्टाचार के मामले में 15 फरवरी 2016 को 19 माह की जेल की सजा मिली- एहुद ओल्मर्ट
फेसबुक के माध्यम से छोटे कारोबारियों और व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने के लिए 16 फरवरी 2016 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जिस कार्यक्रम को शुरू किया गया -बूस्ट योर बिजनेस इनीशिएटिव
भारत ने 16 फरवरी को चांदीपुर परीक्षण केंद्र से जिस मिसाइल का प्रायोगिक परीक्षण किया -पृथ्वी 2
उस संस्था का नाम जिसने 15 फरवरी 2016 को बिक्री पेशकश के लिये अग्रिम नोटिस अवधि कम करके एक दिन करने का निर्णय लिया - बाजार नियामक सेबी
मॉन्सटर इंडिया द्वारा किये गये सर्वेक्षण के अनुसार देश में सबसे ज्यादा वेतन वाली नौकरियां जिस क्षेत्र में पायी गयीं-सूचना प्रौद्योगिकी
प्रतिष्ठित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2016 का आयोजन भारत के जिस शहर में किया जायेगा -इंदौर
दक्षिण एशियाई खेलों में 16 फरवरी 2016 को भारतीय कबड्डी टीम ने जिस देश की टीम को हराकर स्वर्ण पदक जीता –पाकिस्तान
12वें दक्षिण एशियाई खेलों में जूडो में भारत और पाकिस्तान ने जितने स्वर्ण पदक जीते-चार-चार
उद्यम नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय अनुसंधान विकास निगम (एनआरडीसी) ने कोलकाता स्थित इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टिवेशन ऑफ साइंस (आईएसीएस) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर किये.इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य - प्रौद्योगिकियों/बौद्धिक संपदाओं का वाणिज्यीकरण करना.
वह स्थान जहाँ 13 फरवरी 2016 को 24वें राष्ट्रीय होमियोपैथिक कांग्रेस ‘होमियो-विजन 2016’ का शुभारंभ हुआ- नागपुर
वह स्वीडिश कंपनी जिसके साथ भारतीय कंपनी कल्याणी स्ट्रेटजिक सिस्टम्स लिमिटेड ने एयर डिफेंस सिस्टम के लिए 14 फरवरी 2016 को एक समझौता किया- ‘साब’ (Saab)
भारतीय वायु सेना के वह अधिकारी जिन्हें 15 फरवरी 2016 से एयर मार्शल के पद पर पदोन्नति दी गई- राजीव दयाल माथुर
भारत की वह प्रमुख बैंकिंग संस्था जिसको 3,342 करोड़ रुपये का घाटा हुआ- बैंक ऑफ बड़ौदा
वह व्यक्ति जिन्होंने 15 फरवरी 2016 को बंबई उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली- धीरेंद्र एच. वाघेला
जिन्हें भारत और श्रीलंका के बीच खेले गये ट्वेंटी-20 क्रिकेट मैच में मैन ऑफ़ द सीरीज घोषित किया गया- रविचंद्रन अश्विन
69वें ब्रिटिश अकैडमी फिल्म अवार्ड्स (बाफ्टा) में चयनित सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- लिओनार्दो डी कैपरियो
इस देश की टीम ने वर्ष 2016 का अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप जीता– वेस्टइंडीज़
फिल्म ‘वैशाली’ के लिए वर्ष 1989 के सर्वश्रेष्ठ गीतकार एवं ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता जिनका फरवरी 2016 को निधन हो गया- ओ एन वी कुरुप
तजाकिस्तान में भारत के राजदूत एवं सबसे कम उम्र के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी जिनका फरवरी 2016 में निधन हो गया- बिराजा प्रसाद
वह शहर जिअसने सबसे स्वच्छ शहरों के सर्वे में टॉप पर है- मैसूर
देश में पहली बार किसी कुलपति सुशांत दत्तागुप्ता को बरखास्त किया गया.वह किस विश्वविद्यालय के कुलपति हैं- विश्वभारती
वह सेक्टर जो भारत में सबसे अधिक तनख्वाह देने वाला सेक्टर है -आईटी
आईओएस ने जिस उभरते क्रिकेटर के साथ तीन सा का करार किया- ईशान किशन
वह क्रिकेट टीम जिसने अंडर 19 विश्व कप फाइनल में भारत को पांच विकेट से हराकर पहली बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीता- वेस्टइंडीज
73 प्रमुख शहरों में स्वखच्छव शहर की श्रेणी में सबसे निचले पायदान पर कायम शाहर- धनबाद
वह देश जिसकी क्रिकेट टीम ने तीसरे और अंतिम टी- 20 क्रिकेट मैच में श्रीलंका को नौ विकेट से हराया- भारत
कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी – वस्तुनिष्ट प्रश्न-उत्तर
_______________________________________________
1. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?
(A) फाइल एडजेस्टमेंट (B) फाइल कॉपिंग (C) फाइल रीडिंग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)
_______________________________________________
1. स्टोरेज की थोड़ी सी जगह में बहुत सी फाइलों को स्टोर करने के लिए निम्न में से किसका प्रयोग किया जा सकता है?
(A) फाइल एडजेस्टमेंट (B) फाइल कॉपिंग (C) फाइल रीडिंग (D) इनमें से कोई नहीं
Ans : (A)
2. डिस्क को ट्रैकों और सेक्टरों में बाँटने वाली प्रक्रिया क्या कहलाती है–
(A) ट्रैकिंग (B) फॉरमैटिंग (C) क्रैशिंग (D) एलॉटिंग
Ans : (B)
(A) ट्रैकिंग (B) फॉरमैटिंग (C) क्रैशिंग (D) एलॉटिंग
Ans : (B)
3. यदि एक्सेल वर्कशीट को पावर पांइट प्रेजेंटेशन में इस्तेमाल करने के लिए लिंक करना हो तो निम्न को किल्क करना चाहिए?
(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल (B) एडिट, पेस्ट (C) एडिट, कॉपी (D) फाइल, कॉपी
Ans : (C)
(A) एडिट, पेस्ट स्पैशल (B) एडिट, पेस्ट (C) एडिट, कॉपी (D) फाइल, कॉपी
Ans : (C)
4. निम्न में से कौन–सा हार्डवेयर है, सॉफ्टवेयर नहीं?
(A) एक्सेल (B) प्रिंटर ड्राइवर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) कंट्रोल यूनिट
Ans : (D)
(A) एक्सेल (B) प्रिंटर ड्राइवर (C) ऑपरेटिंग सिस्टम (D) कंट्रोल यूनिट
Ans : (D)
5. सेलेक्टेड टेक्स्ट को सभी कैपिटल लेटर्स में चेन्ज करने के लिए, चेन्ज केस बटन किल्क कर फिर किसे किल्क करें–
(A) UPPERCASE (B) UPPER ALL (C) Caps Lock (D) लॉक अपर
Ans : (A)
(A) UPPERCASE (B) UPPER ALL (C) Caps Lock (D) लॉक अपर
Ans : (A)
6. माडयूलेटर–डी माडयुलेटर का सामान्य नाम है–
(A) माडेम (B) जाइनर (C) नेटवर्कर (D) कनेक्टर
Ans : (A)
(A) माडेम (B) जाइनर (C) नेटवर्कर (D) कनेक्टर
Ans : (A)
7. कितने किलोबाइट से एक मेगाबाइट बनता है?
(A) 128 (B) 1024 (C) 256 (D) 512
Ans : (B)
(A) 128 (B) 1024 (C) 256 (D) 512
Ans : (B)
8. सूचना राजपथ किसे कहते हैं?
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को (B) सेल्युलर फोन को (C) इन्टरनेट को (D) बेवसाइट को
Ans : (C)
(A) इलेक्ट्रॉनिक मेल को (B) सेल्युलर फोन को (C) इन्टरनेट को (D) बेवसाइट को
Ans : (C)
9. एक्सेल में, एक्टिव सेल का कन्टेन्ट किस में डिस्प्ले होता है।
(A) फुटर बार (B) टूल बार (C) टास्क बार (D) फार्मूला बार
Ans : (D)
(A) फुटर बार (B) टूल बार (C) टास्क बार (D) फार्मूला बार
Ans : (D)
10. विंडोज ME में, ME से क्या शब्द बनता है?
(A) Millennium (B) Micro-Expert (C) Macro-Expert (D) Multi-Expert
Ans : (A)
(A) Millennium (B) Micro-Expert (C) Macro-Expert (D) Multi-Expert
Ans : (A)
11. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन सा है?
(A) नोटबुक (B) पर्सनल कम्प्यूटर (C) लैपटाप (D) सुपर कम्प्यूटर
Ans : (D)
(A) नोटबुक (B) पर्सनल कम्प्यूटर (C) लैपटाप (D) सुपर कम्प्यूटर
Ans : (D)
12. HTML डॉक्युमेंट बनाने के लिए निम्न में से किसकी जरूरत होती है?
(A) ब्राउजर (B) इंटरनेट (C) टेक्स्ट एडिटर (D) सर्च इंजिन
Ans : (C)
(A) ब्राउजर (B) इंटरनेट (C) टेक्स्ट एडिटर (D) सर्च इंजिन
Ans : (C)
13. कम्प्यूटर ट्रांसलेशन प्रोग्राम के बिना सीधे किस भाषा के समझता है?
(A) BASIC लैंग्वेज (B) एसेम्बली लैंग्वेज (C) हाई लेवल लैंग्वेज (D) मशीन लैंग्वेज
Ans : (D)
(A) BASIC लैंग्वेज (B) एसेम्बली लैंग्वेज (C) हाई लेवल लैंग्वेज (D) मशीन लैंग्वेज
Ans : (D)
14. एक्सेल में बहुत सी वर्कशीटों को सलेक्ट करने के लिए शीट टैब को किल्क करते समय निम्न कुंजी का प्रयोग भी किया जाना चाहिए?
(A) शिफ्ट (B) आल्ट (C) कंट्रोल (D) इन्सर्ट
Ans : (A)
(A) शिफ्ट (B) आल्ट (C) कंट्रोल (D) इन्सर्ट
Ans : (A)
15. निम्न में से कौन–सा सिस्टम यूनिट का भाग है?
(A) मॉनिटर (B) CPU (C) CD-ROM (D) फ्लॉपी डिस्क
Ans : (B)
(A) मॉनिटर (B) CPU (C) CD-ROM (D) फ्लॉपी डिस्क
Ans : (B)
16. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं?
(A) लागिंग ऑफ (B) कोल्ड बूटिंग (C) शट डाउन (D) वार्म बूटिंग
Ans : (D)
(A) लागिंग ऑफ (B) कोल्ड बूटिंग (C) शट डाउन (D) वार्म बूटिंग
Ans : (D)
17. उस फाइल को क्या कहते हैं जो ईमेल से जुड़ी होती है और ईमेल प्राप्त करने वाले को भेजा जाती है?
(A) एनेक्शर (B) एपैंडेज (C) ऐड–ऑन (D) अटैचमेंट
Ans : (D)
(A) एनेक्शर (B) एपैंडेज (C) ऐड–ऑन (D) अटैचमेंट
Ans : (D)
18. इंटरनेट पर सर्वर से सूचना प्राप्त करने के कम्प्यूटर के प्रोसैस का अर्थ निम्न में से कौन–सा है?
(A) आउटपुटिंग (B) डाउनलोडिंग (C) इनपुटिंग (D) अपलोडिंग
Ans : (B)
(A) आउटपुटिंग (B) डाउनलोडिंग (C) इनपुटिंग (D) अपलोडिंग
Ans : (B)
19. इन्स्ट्रक्शनों के उस समूह को क्या कहते हैं जो कम्प्यूटर को बताता है कि क्या करना है?
(A) मेन्टर (B) इन्स्ट्रक्टर (C) कम्पाइलर (D) प्रोग्राम
Ans : (D)
(A) मेन्टर (B) इन्स्ट्रक्टर (C) कम्पाइलर (D) प्रोग्राम
Ans : (D)
20. एसेम्बली लैंग्वेज क्या है?
(A) मशीन लैंग्वेज (B) हाई–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C) लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (D) कंप्यूटर असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज
Ans : (C)
1. Sir Dominic Asquith will be the new British High Commissioner in India. He will replace Sir James Bevan.
सर डोमिनिक एस्क्विथ भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त होंगे। वह सर जेम्स बेवन का स्थान लेंगे।
2. Shri Bandaru Dattatreya, the Minister of State(IC) for Labour & Employment launched the Common Registration Facility on e-biz Portal, integration of the Annual Return under Mines Act 1952 and common ECR for EPFO/ESIC with the ShramSuvidha Portal.
केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारु दत्तात्रेय ने आम पंजीकरण सुविधा वाले ई-बिज पोर्टल का शुभारंभ किया। यह श्रम सुविधा पोर्टल है जो ईपीएफओ/ ईएसआईसी के लिए साझा ईसीआर (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न)/ ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) होगा और इसे खान अधिनियम 1952 के वार्षिक वापसी को एकीकृत करने के लिए शुरू किया गया है।
3. Largest Private sector ICICI Bank has signed an MoU with National Housing Bank (NHB) to facilitate the credit-linked subsidy to the eligible home loan borrowers under the ‘Pradhan Mantri Awas Yojana’.
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है। यह एमओयू प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर लेने वाले होम बायर्स को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत होम लोन देने के लिए किया गया है।
4. The Government has signed ‘Raptor MoU’ - a Memorandum of Understanding (MoU) on conservation of birds of prey in Africa and Eurasia. The ‘Raptor MoU’ extends its coverage to 76 species of birds of prey, out of which 46 species, including vultures, falcons, eagles, owls, hawks, kites, harriers, etc. also occur in India.
सरकार ने अफ्रीका तथा यूरेशिया की शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। शिकारी पक्षियों में 76 प्रकार के पक्षी आते हैं। इनमें गिद्ध, बाज, चील, उल्लू और आक्रमक बाज सहित 46 प्रजातियां भारत में पाई जाती है।
5. North Korea fired two short-range ballistic missiles on the eastern coast of Wonsan town. These missiles flew about 500 km.
उत्तर कोरिया ने वोनसान शहर के पूर्वी तट से कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। इन मिसाइलों ने लगभग पाच सौ किलोमीटर की दूरी तय की।
6. Hyundai Motor India Ltd (HMIL) has entered into a four-year partnership with the Board of Control for Cricket in India (BCCI) as an associate sponsor for all international matches at home.
ह्युंडई इंडिया मोटर लिमिटेड ने भारत में होने वाले अपने सभी मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ चार साल का करार किया।
7. Eight time Grammy Award-winning Brazilian percussionist, Nana Vasconcelos, died in Recife, Brazil. He was 71.
ब्राज़ील के निवासी एवं आठ बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता नाना वास्कोनसेलोस का ब्राज़ील स्थित रेसीफ में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।
8. Nepal officially became the 34th member of the Asia Cooperation Dialogue (ACD).
नेपाल आधिकारिक तौर पर एशिया सहयोग वार्ता (एसीडी) का 34 वां सदस्य बन गया है।
9. Singapore has been ranked the world's most expensive city to live in.Hong Kong has moved up in the ranking to the second place with Zurich in Switzerland. According to the Economist Intelligence Unit's (EIU) latest report on worldwide cost of living, Singapore had the highest score of 116 while Zurich and Hong Kong had a score of 114.
सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर के साथ हॉन्गकांग दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर को सर्वाधिक 116 अंक मिले, जबकि ज्यूरिख व हॉन्गकांग को 114 अंक मिले।
10. The Cabinet approved a Rs. 8,000 crore scheme to provide cooking gas (LPG) connections free of cost to women members of poor households.
मंत्रिमंडल ने गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी।
11. India and International Monetary Fund signed a Memorandum of Understanding for setting up of South Asia Regional Training and Technical Assistance Center in India by the International Monetary Fund.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशि
?________________________________________________________
Current Affairs of February 10, 2016 :
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
1. Rajnath Singh approves new disaster management norms
2. GOI initiated “Hydrocarbon Vision 2030” for North-East
3. Maharashtra stood at top “Internet Readiness Index”
4. Laying of Agartala-Akhaura rail line to be completed by 2017
5. Government to ease norms for real estate business
6. US President unveils Cyber Security National action plan
7. PG Apte Report: Introduction of Interest Rate Options in India
8. India to grow at 5-year high of 7.6 per cent in 2015-16
9. India tops milk output in 2014-15, but lags behind in productivity: NDRI data
10. YES Bank’s tie up with Smartbox to help reduce delivery returns
11. Indo-UK Healthcare to invest Rs 1,000 cr in Haryana
12. IIT Madras partners with Nokia for enhanced broadband connectivity
13. IFPI bestowed Adele as the “Best-Selling Artist” of 2015
14. Prime Minister Shram Awards for the Year 2014 Announced
15. Indian Sets New World Record for Most Push-Ups in Minute
16. ISRO to partner with Delhi Police to track crime
17. Coast Guard to Induct 38 Aircraft and Helicopter By 2020
18. New species of Hydroid Polyps emitting green fluorescence discovered in Red Sea
19. UP Panchayati Raj Minister Kailash Yadav passes away.
(A) मशीन लैंग्वेज (B) हाई–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (C) लो–लेवल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज (D) कंप्यूटर असेम्बल करने के लिए लैंग्वेज
Ans : (C)
1. Sir Dominic Asquith will be the new British High Commissioner in India. He will replace Sir James Bevan.
सर डोमिनिक एस्क्विथ भारत में ब्रिटेन के नए उच्चायुक्त होंगे। वह सर जेम्स बेवन का स्थान लेंगे।
2. Shri Bandaru Dattatreya, the Minister of State(IC) for Labour & Employment launched the Common Registration Facility on e-biz Portal, integration of the Annual Return under Mines Act 1952 and common ECR for EPFO/ESIC with the ShramSuvidha Portal.
केंद्रीय श्रम और रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री बंडारु दत्तात्रेय ने आम पंजीकरण सुविधा वाले ई-बिज पोर्टल का शुभारंभ किया। यह श्रम सुविधा पोर्टल है जो ईपीएफओ/ ईएसआईसी के लिए साझा ईसीआर (इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न)/ ईएसआईसी (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) होगा और इसे खान अधिनियम 1952 के वार्षिक वापसी को एकीकृत करने के लिए शुरू किया गया है।
3. Largest Private sector ICICI Bank has signed an MoU with National Housing Bank (NHB) to facilitate the credit-linked subsidy to the eligible home loan borrowers under the ‘Pradhan Mantri Awas Yojana’.
प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक आईसीआईसीआई ने नेशनल हाउसिंग बैंक (एनएचबी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) साइन किया है। यह एमओयू प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर लेने वाले होम बायर्स को क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम के तहत होम लोन देने के लिए किया गया है।
4. The Government has signed ‘Raptor MoU’ - a Memorandum of Understanding (MoU) on conservation of birds of prey in Africa and Eurasia. The ‘Raptor MoU’ extends its coverage to 76 species of birds of prey, out of which 46 species, including vultures, falcons, eagles, owls, hawks, kites, harriers, etc. also occur in India.
सरकार ने अफ्रीका तथा यूरेशिया की शिकारी पक्षियों के संरक्षण के लिए शिकारी पक्षी सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। शिकारी पक्षियों में 76 प्रकार के पक्षी आते हैं। इनमें गिद्ध, बाज, चील, उल्लू और आक्रमक बाज सहित 46 प्रजातियां भारत में पाई जाती है।
5. North Korea fired two short-range ballistic missiles on the eastern coast of Wonsan town. These missiles flew about 500 km.
उत्तर कोरिया ने वोनसान शहर के पूर्वी तट से कम दूरी की दो बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। इन मिसाइलों ने लगभग पाच सौ किलोमीटर की दूरी तय की।
6. Hyundai Motor India Ltd (HMIL) has entered into a four-year partnership with the Board of Control for Cricket in India (BCCI) as an associate sponsor for all international matches at home.
ह्युंडई इंडिया मोटर लिमिटेड ने भारत में होने वाले अपने सभी मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ चार साल का करार किया।
7. Eight time Grammy Award-winning Brazilian percussionist, Nana Vasconcelos, died in Recife, Brazil. He was 71.
ब्राज़ील के निवासी एवं आठ बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता नाना वास्कोनसेलोस का ब्राज़ील स्थित रेसीफ में निधन हो गया। वे 71 वर्ष के थे।
8. Nepal officially became the 34th member of the Asia Cooperation Dialogue (ACD).
नेपाल आधिकारिक तौर पर एशिया सहयोग वार्ता (एसीडी) का 34 वां सदस्य बन गया है।
9. Singapore has been ranked the world's most expensive city to live in.Hong Kong has moved up in the ranking to the second place with Zurich in Switzerland. According to the Economist Intelligence Unit's (EIU) latest report on worldwide cost of living, Singapore had the highest score of 116 while Zurich and Hong Kong had a score of 114.
सिंगापुर दुनिया का सबसे महंगा शहर बन गया है। स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख शहर के साथ हॉन्गकांग दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) की नवीनतम रिपोर्ट के मुताबिक, सिंगापुर को सर्वाधिक 116 अंक मिले, जबकि ज्यूरिख व हॉन्गकांग को 114 अंक मिले।
10. The Cabinet approved a Rs. 8,000 crore scheme to provide cooking gas (LPG) connections free of cost to women members of poor households.
मंत्रिमंडल ने गरीब परिवार की महिला सदस्यों को मुफ्त रसोई गैस (एलपीजी) कनेक्शन मुहैया कराने के लिए 8,000 करोड़ रुपए की योजना को मंजूरी दी।
11. India and International Monetary Fund signed a Memorandum of Understanding for setting up of South Asia Regional Training and Technical Assistance Center in India by the International Monetary Fund.
अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत में दक्षिण एशिया क्षेत्रीय प्रशि
?________________________________________________________
Current Affairs of February 10, 2016 :
''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''''
1. Rajnath Singh approves new disaster management norms
2. GOI initiated “Hydrocarbon Vision 2030” for North-East
3. Maharashtra stood at top “Internet Readiness Index”
4. Laying of Agartala-Akhaura rail line to be completed by 2017
5. Government to ease norms for real estate business
6. US President unveils Cyber Security National action plan
7. PG Apte Report: Introduction of Interest Rate Options in India
8. India to grow at 5-year high of 7.6 per cent in 2015-16
9. India tops milk output in 2014-15, but lags behind in productivity: NDRI data
10. YES Bank’s tie up with Smartbox to help reduce delivery returns
11. Indo-UK Healthcare to invest Rs 1,000 cr in Haryana
12. IIT Madras partners with Nokia for enhanced broadband connectivity
13. IFPI bestowed Adele as the “Best-Selling Artist” of 2015
14. Prime Minister Shram Awards for the Year 2014 Announced
15. Indian Sets New World Record for Most Push-Ups in Minute
16. ISRO to partner with Delhi Police to track crime
17. Coast Guard to Induct 38 Aircraft and Helicopter By 2020
18. New species of Hydroid Polyps emitting green fluorescence discovered in Red Sea
19. UP Panchayati Raj Minister Kailash Yadav passes away.
No comments:
Post a Comment